अपराध व समस्या समाधान में सहयोग की अपेक्षा

पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार का शनिवार की शाम में योगदान हुआ। रविवार को नवागत थानाध्यक्ष ने पंचायत के मुखिया, वार्ड व नगर के सभी वार्ड पार्षदो के साथ एक बैठक कर कहा की अपराध नियंत्रण व समस्या समाधान में सबका सहयोग अपेक्षित है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यतः क्राइम कंट्रोल में सबका सहयोग अपेक्षित है। ऐसे में पुलिस पब्लिक समन्वय को लेकर उपर्युक्त बैठक सम्पन्न हुई। जिससे अपराध पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी थानाध्यक्ष के लिए पुलिस पब्लिक समन्वय अति आवश्यक होता है। जन जागृति व सहयोग सहयोग से आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है। ऐसे में उन्होंने नगर की सभापति, वार्ड पार्षदों, पंचायत के मुखिया तथा वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर सहयोग की अपेक्षा किया। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण करना उनकी प्राथमिकता है। थाना क्षेत्र में अप्रिय घटनाएं बर्दास्त नही की जाएगी। शिकारपुर थाना के सभी पदाधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि जेल से छूटे व्यक्तियों, सजायाप्ता अपराधियों, शराब कारोबारियों पर विशेष नजर रखें। किसी भी प्रकार की विभागीय व नीतिगत कर्त्तव्यहीनता बर्दाश्त नही की जाएगी।
Post Views: 152