माता कौशल्या मानस प्रचारिणी सभा एवं आश्रम राम मिलेंगे तेंदुआ धाम शिवरीनारायण और अन्य समाज धर्म संस्थाओ के तत्वावधान में जंयती स्टेडियम में 15 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित श्रीराम कथा और 1008 हनुमतः महायज्ञ के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की। गुरुदेव पहा्रविभूषण रामभद्राचार्य के कार्यक्रम की जानकारी दी सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक और गुरुदेव के प्रोटोकाँल के अनुरुप व्यवस्था के लिए निवेदन किया। अध्यक्ष मनीष सिंह गौर संत राम बालक दास मौजूद थें।