Sun. Sep 14th, 2025

भिलाई खुर्सीपार बालाजीनगर में गांजा ब्रिकी करने वाले दो ठिकानो पर एसीसीयू की टीम ने छापेमारी की लेकिन दोनो जगह से सिर्फ 200 ग्राम गांजा मिला। जबकि पुलिस को  सबसे बडे पैमाने पर गांजा ब्रिकी का सूचना मिले थे। कार्रवाई से पहले वह व्यक्ति  अभिव्यक्त  अनुसार विभाग से ही कोई ना कोई गांजा बेचने वालो का सूचना दी है। खुर्सीपार  TI   उमेन्द्र टंड़न ने बताया कि 18 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिला । बालाजी नगर में एक महिला है वह माथे पर बड़ा लाल टीका लगाई थी। उसके दाहिने हाथ में गोदना से दुर्गामाँ लिखा है। वही पर एक पुरुष है। उसके बाएं हाथ के उगंली काटे हुए थे।

 

Spread the love

Leave a Reply