Mon. Jan 26th, 2026

हम चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सकों ने सैकड़ों रोगियों की चिकित्सा व निःशुल्क दवा वितरण सम्पन्न

मकरसंक्रांति के अवसर पर हम चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा कंकड़बाग स्थित जागृति हेल्थ केयर के प्रांगण में सैकड़ों लोगों का निःशुल्क इलाज और दवा दिया गया ।कैम्प में डॉ अभिनव सिंह पेन रिहैबिलिटेशन विशेषज्ञ ,डॉ कृष्ण किशोर दाँत मुँह विशेषज्ञ मरीजो का इलाज किये ।कैम्प का शुभारंभ धरम सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ हम से0 पार्टी के द्वारा फीता काटकर किया गया ।धरम सिंह ने बताया कि हम चिकित्सा प्रकोष्ठ का यह बारहवीं कैम्प है और प्रकोष्ट के द्वारा अभी तक 7000 मरीजो का इलाज निःशुल्क किया गया और ये कार्यक्रम आगे चलते रहेगा ।कार्यक्रम के सहयोगी सुभाष कुमार,मनीष कुमार,गौतम कुमार,संजीव कुमार रहे ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply