Sat. Jan 24th, 2026

दुर्ग सदगुरु कबीर आश्रम कबीर नगर उरला दुर्ग में आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं संत दर्शन मेला कार्याक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आश्रम के संत पूर्णद्र दास साहेब व पदधिकारियो ने सांसद द्वारा डोम निर्माण करवाने का आभार जताते हुए डोम निर्माण कार्य को विस्तार देने का मांग किए। इस पर संासद ने सहमति देते हुए तुरंत अनुशंसा किए है। इस दौरान आश्रम के अध्यक्ष वेदराम साहू सचिव अशोक साहू उपाध्यक्ष ईश्वरी साहू आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply