आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की चयनमुक्त सेविकाओं को निदेशालय ने किया बहाल
पटना: निदेशक आईसीडीएस के पत्रांक 99 दिनांक 06 जनवरी 2024 के अनुसार चयनमुक्त आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका की चयनमुक्ति निरस्त कर दिया गया है। अतएव सभी चयनमुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुनः योगदान देंगी। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एवं संयुक्त संघर्ष समन्वय समिति ने निदेशालय को लोकतांत्रिक व्यवस्था में सहयोग के लिए साधुवाद दिया है। निदेशक के उपर्युक्त आदेश से 18 से 20 हजार आंगनबाड़ी कर्मचारियों में प्रसन्नता है।