Sun. Sep 8th, 2024

नरकटियागंज जंक्शन पर खूब गुंजा जय श्रीराम का जय घोष 

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के एकमात्र रेलवे जंक्शन से पाटलीपुत्र जंक्शन जाने वाली ट्रेन अब बगहा से पाटलीपुत्र परिचालित हो रही है। नरकटियागंज वासियों ने कभी नहीं सोचा कि उनकी सुविधाएं अन्यत्र स्थानांतरित हो जाएंगी। नरकटियागंज के प्रबुद्धजनों ने बताया कि पहली स्वीकृत वाशिंगपीट दरभंगा, दूसरी रक्सौल और तीसरी चली गई बापूधाम, हम जय घोष लगाते रहे जय श्री राम। सर्व प्रथम लोकोमोटिव शेड बंद, डीजल शेड बंद, वाशिंगपीट बंद और अब इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉप सेंटर बना नरकटियागंज। प्रोफेशनल्स बताते हैं कि बापूधाम मोतिहारी के नेता राधामोहन सिंह ने अपनी मतदाताओं की सुविधा के लिए वहां से नई ट्रेन चलवा दिया। बगहा के किसी नेता ने नरकटियागंज वासियों की सुविधा बगहा वासियो को दिला दिया। इसमें दो प्रमुख सांसद हैं और एक कथित समाजसेवी हैं, जो नरकटियागंज के लोगों की सुविधा छीन कर बगहा वासियों को सौंप दिया। सामाजिक कार्यकर्ता गोरख विद्यार्थी कहते हैं कि नेता सुविधा छीन कर नहीं देता, सरकार से सुविधा लेकर आमजन को सौंपता है।
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से सीता माता की जन्म स्थली मिथिलांचल सीतामढ़ी के लिए देश की पहली पुश-पुल ट्रेन ‘अमृत भारत’ की पहली यात्रा पर शनिवार की शाम 6.40 बजे नरकटियागंज पहुंची। प्लेटफार्म संख्या 01पर किसी आयोजक ने  रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। पूर्व सुनियोजित कार्यक्रम अंतर्गत राज्यसभा सांसद ने अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके लिए अयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद सतीशचंद्र दुबे, विधायक रश्मि वर्मा पद्म श्री भागीरथी देवी व अन्य शामिल रहे। अमृत भारत ट्रेन के स्वागत में प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के लगभग कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके साथ ही बुद्धिजीवियों व महिलाओं की विशेष उपस्थिति दिखी। मंचासीन भाजपा नेताओं सहित अन्य बुद्धिजीवियों ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त किया। इस दौरान अमृत भारत ट्रेन में विद्यमान सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताया। विदित हो कि अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इसकी विशेषता है कि अन्य साधारण ट्रेनों की तरह धीरे और तेज होने पर यात्रियों को झटके महसूस नहीं होंगे। क्योंकि इसमें डबल इंजन आगे का इंजन खींचता है, तो पीछे का इंजन ढकेलता है। इससे बैलेंस बना रहता है, झटके की आशंका नहीं रहती। ट्रेन में सुरक्षा कवच भी लगा हुआ है। इसके टॉयलेट में ऐसी व्यवस्था है कि पानी की बर्बादी कम हो। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल (द्वितीय श्रेणी) के कोच लगेंगे। जिसका बाद में विस्तार होगा। इसमें पावरकार नहीं लगेगी । बल्कि दोनों इंजनों से ही कोचों को बिजली की आपूर्ति होगी। ट्रेन सप्ताह में में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर कानपुर, लखनऊ ,रात 11:00 बजे अयोध्या होते हुए अगले दिन 03:38 बजे बगहा, 4.40 नरकटियागंज व रात 11:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को दोपहर तीन बजे रवाना होगी।नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर रात 2:30 बजे अयोध्या होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply