Fri. May 9th, 2025
सभी व्यवस्था उत्कृष्ट और निर्धारित अवधि में सुनिश्चित करें : दिनेश कुमार राय
2015 में नंदनगढ़ महोत्सव अव्यवस्था की भेंट चढ़ा………..
APNI BAT
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन ने 2015 के बाद नंदनगढ़ महोत्सव की सुधि लिया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन दिल खोलकर खर्च करने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। नंदनगढ़ व वाल्मीकि महोत्सव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से आज जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में सम्पन्न हुई। इसके लिए एसडीएम नरकटियागंज सूर्य कुमार ने नंदनगढ़ महोत्सव तथा एसडीएम बगहा डॉ अनुपमा सिंह ने वाल्मीकि महोत्सव की तैयारी से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि नंदनगढ़ एवं वाल्मीकि महोत्सव को धूमधाम से सम्पन्न कराना है। इसके सभी आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त दोनों महोत्सव की तिथि व स्थल शीघ्र करने का निदेेश पदाधिकारियों को दिया। समीक्षा के क्रम में वरीय उप समाहर्ता विपिन कुमार यादव ने बताया कि महोत्सव को लेकर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित किया जाना है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कलाकारों का चयन कर लें। कलाकारों के चयन में जिला के क्षेत्रीय कलाकारों को प्राथमिकता दें। इसके साथ अन्य सभी प्रकार की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त अनील कुमार, एसडीएम बगहा, डॉ अनुपमा सिंह, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, एसडीएम नरकटियागंज सूर्य कुमार, वरीय उप समाहर्ता विपिन कुमार यादव, सुजीत बरनवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार रवीन्द्र, जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद, एएसडीएम बेतिया सदर अनील कुमार, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply