बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित जयप्रकाश नगर (आईटीआई कॉलोनी) में शुक्रवार को वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय में लौह पुरुष देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर तैल चित्र पर ट्रस्ट ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अश्वनी कुमार सिंह, सत्यम सिंघानिया, राणा प्रताप गुप्ता, मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार, अतुल कुमार, निर्मल कुमार, जय किशोर शर्मा, विनय कुमार, नवीन कुमार, रवि कुमार उपस्थित रहे। जिस प्रकार उन्होंने कई देशी रियासतों को भारत में विलय कराकर भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाया वह सदैव प्रशंसनीय व प्रेरक है ।