Sat. Sep 13th, 2025

दुर्ग के नयापारा स्थित शराब भटटी के पास कुछ चखना दुकान वाले लोग शराब पीने के लिए पानी डिस्पोजल व चखना उपलब्ध कराने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के टीम नयापारा दारु भटटी के पास पहुचे। पुलिस नें लोगो को बैठाकर दारु पिलाने वाले दुकानदार नोहर यादव पर कार्रवाई की। इसी तरह आरोपी मोहन सिंह राजपूत शीतला मंदिर के पास रहनेवाले नयापारा दुर्ग तथा कन्हैया लाल साहू बांधा तालाब गंजपारा दुर्ग के खिलाफ भी कार्रवाई की मौके पर पुलिस ने डिस्पोजल गिलास पानी के बौटल और दारु के शीशी पकडे। पुलिस टीम नें अपराध के खिलाफ धारा 36 सी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। और जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलके पर सभी को छोडा गया।

Spread the love

Leave a Reply