
सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) की तीन सदस्यीय टीम सड़क निरीक्षण को लौरिया पहुंची
लौरिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत लौरिया के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए लौरिया नगर पंचायत अंतर्गत रिंग रोड के निर्माण की प्रक्रिया (कवायद) अब तेज हो गई है। बुधवार को विधायक विनय बिहारी के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता समलदेव कुमार, सहायक अभियंता अजय पाल, कनीय अभियंता जयमंगल प्रसाद एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार ने सड़क का निरीक्षण किया। इस सम्बंध में विधायक विनय बिहारी ने कहा कि लौरिया में एनएच 727 में पेट्रोल पंप से नंदनगढ़ चौक होते हुए रामनगर मुख्य मार्ग से निकलकर नरकटियागंज मुख्य मार्ग होकर बेलवा गांव के रास्ते चनपटिया मुख्य मार्ग के रास्ते पुनः एनएच 727 लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग में मिल जाती है। इस सड़क की लम्बाई अनुमानित लगभग पांच किलोमीटर है। इसके निर्माण से जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी तथा लोग आसानी से सड़क के माध्यम से अपने गंतव्य रास्ते कम समय में पहुंच जायेंगे। इस सम्बंध में मुख्य पार्षद सीता देवी, उपमुख्य पार्षद किशोरी देवी, सभी वार्ड पार्षद रिंग रोड निर्माण के लिए नगर पंचायत लौरिया के बैठक में पहले से मांग करते रहे हैं। लौरिया विधायक विनय बिहारी भी रिंग रोड निर्माण के लिए सक्रिय हो गए हैं। विधायक की सक्रियता से लोगों में अब रिंग रोड निर्माण को काफी उत्साहित हो गए हैं। बता दें की रिंग रोड पांच मुख्य पथ को जोड़ता है, जिनमें बगहा-लौरिया, लौरिया- रामनगर, लौरिया-नरकटियागंज, लौरिया- चनपटिया एवं लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग है। इस रिंग रोड के निर्माण हो जाने से बसवरिया,पराउटोला पंचायत, बेलवा लखनपुर पंचायत के साथ पूरा नगर पंचायत मुख्य पथ से जुड़ जायेगा। मुख्य पार्षद सीता देवी, उपमुख्य पार्षद किशोरी देवी ने कहा कि रिंग रोड का निर्माण आवश्यक है। इसके निर्माण में विधायक की सक्रिय सहमति मिलते ही लोगों में उत्साह है। नगर पंचायत शीघ्र ही जिला पदाधिकारी सहित मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री को पत्र देकर ध्यान आकृष्ट करा, रिंग रोड निर्माण कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लड्डू सिंह, वार्ड पार्षद वीरेन्द्र राय, मनु कुमार, सोनल सिंह, बमबम सिंह, अमित वर्मा, राहुल पासवान, सैयद तनवीर हैदर, पप्पू मिश्रा, बद्री यादव, लालबाबु राम, मुरारी प्रसाद, धनंजय कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

Post Views: 195