भिलाई नगर निगम इलाके में बने पीएम आवासो का विनियोजिन किया जाना है। इसके लिए लाँटरी से आवंटन के लिए 8 सें 14 दिसंबर तक प्रक्रिया की जानी थी जिसे अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एएचपी किफायती आवास मोर मकान मोर आस एवं मोर मकान मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत हितग्राहियो को मकानो का आवटन किया जाना है।

निगम ने पात्र और अपात्रो की सूची जारी कर पहले ही दावा आपति की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके अलावा पात्रो से निर्धारित राशि भी जमा कराई गई है। पूर्व निर्धारित समय में लाँटरी पद्धति से आवंटन किया जाना था। अधिकारियो ने बताया कि आगामी दिनो में नई तारीख तय की जाएगी। इसके बाद सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
