Tue. Mar 18th, 2025

08, 09 एवं 10 दिसंबर को जिला मुख्यालय के चयनित केन्द्रों पर परीक्षा

बेतिया। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के विज्ञापन संख्या27/2023 अंतर्गत अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 08.12.2023 से 10.12.2023 तक एकल पाली (मध्याह्न 12.00 बजे से 02.30 बजे अपराह्न तक) में जिला मुख्यालय अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित है। इस परीक्षा में 08 दिसंबर को 5045, 09 दिसंबर को 11033 एवं 10 दिसंबर को 1324, कुल-17402 उम्मीदवार प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेंगे। 08 नवंबर को यह परीक्षा सात केन्द्रों (1) रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, बेतिया (2) एमजेके महाविद्यालय, बेतिया (3) एसेम्बली ऑफ गॉड चर्च स्कूल, बेलबाग, बेतिया (4) सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया (5) नोट्रेडम पब्लिक स्कूल, बेलबाग, बेतिया (6) संत तेरेसा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया (7) रा0 विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया पर निर्धारित है। उसी प्रकार 09 नवंबर को यह परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित बीस केन्द्रों (1) रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, बेतिया (2) एमजेके महाविद्यालय, बेतिया (3) एसेम्बली ऑफ गॉड चर्च स्कूल, बेलबाग, बेतिया (4) सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया (5) नोट्रेडम पब्लिक स्कूल, बेलबाग, बेतिया (6) आलोक भारती शिक्षण संस्थान, बेतिया (7) संत तेरेसा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया (8) रा विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया (9) राज उच्चतर मा वि, बेतिया (10) राज्य सम्पोषित कन्या उच्च विद्यालय, बेतिया (11) आमना उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेतिया (मिर्जा टोली, छावनी, बेतिया)  (12) संत जोसेफ विद्यालय, बेतिया (13) नेशनल पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इन्द्रपुरी मुहल्ला, बेतिया (14) पारामाउन्ट एकेडमी, खैरटिया, बेतिया (15) इंडियन पब्लिक स्कूल, बेलदारी, बेतिया (16) संत कोलम्बस उच्च विद्यालय, बेलदारी चौक, एनएच 727, बरवत प्रसराईन, बेतिया (17) रा आदर्श विपिन मध्य विद्यालय, बेतिया (18) मिशन मीडिल स्कूल, चर्च कैम्पस, चर्च रोड, बेतिया (19) सेक्रेट हर्ट उच्च विद्यालय, बानूछापर, बेतिया एवं (20) लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, मनुआपुल, गुरवलिया, बेतिया में निर्धारित है। 10 दिसंबर को दो केन्द्रों (1) रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, बेतिया एवं (2) एसेम्बली ऑफ गॉड चर्च स्कूल, बेलबाग, बेतिया में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किये जायेंगे।
उक्त परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने को लेकर आज उप विकास आयुक्त अनील कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, बेतिया डी अमरकेश, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, एसडीएम बेतिया सदर विनोद कुमार, एएसडीएम बेतिया सदर अनील कुमार सहित सम्बंधित पदाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, महिला दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित रहे। अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर को निर्देश दिया गया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर 500 गज के व्यासार्द्ध में दंप्रसं की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी कर अनुपालन सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक, बेतिया डी अमरकेश ने कहा कि पुलिस दंडाधिकारी सहित पुलिस फोर्स की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। समीक्षा के क्रम में बताया कि जिलास्तर पर दिनांक-08 दिसम्बर 2023 से 10.12.2023 तक प्रातः 09.00 बजे से संध्या 05.00 बजे तक समाहरणालय भवन में कंट्रोल रूम फंक्शनल रहेगा। कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या-06254-246144 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अनील राय, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रहेंगे। बेबी कुमारी वरीय उप समाहर्ता जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में रहेंगी। नियंत्रण कक्ष के सफल संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply