भिलाई विश्व एड्स दिवस पर बीएम काँलेज कोलिहापुरी पुलगांव दुर्ग के यूथ रेडक्राँस सोसाइटी विंग शिक्षा तथा कंप्युटर साइंस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्याल्य में एड्स दिवस जागरुकता पखवाडाकी शुरुवात की गई। इस अवसर पर नारो के साथ जागरुकता रैली निकाली गयी एवं शास. आईटीआई पुलगावं दुर्ग के शिक्षको एवं स्थानीय लोगो को रेड़ रिबन लगाकर एड्स की गंभीरता से अवगत कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में रंगोली चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।