आज बुधवार 6 दिसंबर रानी सती दादी का प्रगट उत्सव श्याम मंदिर कादंबरी नगर दुर्ग में बडे़ धूमधाम से मनारहे है। श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के किशोरी लाल सिंधानिया ने बताया कि आज बुधवार 6 दिसंबर सबेरे करीब साढे नौ बजे चौक पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुआ। जो पूरे दिनभर रहेगी।