बेतिया। आध्यात्मिक जीवन शैली प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्माकुमारी में सिखाई जाती है। हम कैसे तनाव मुक्त होकर जीवन का आनंद लें, इसकी पूरी जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के भाई बहन देते हैं। उपर्युक्त विचार संत घाट स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सभागार में सोमवार को एक प्रेस वार्ता में केंद्र संचालिका बीके अंजू ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में जब व्यक्ति अपने लिए समय नहीं निकाल पता है तो दूसरे को समय क्या देंगे। उल्लेखनीय है कि आगामी 22 से 30 दिसंबर 2023 तक महाराजा स्टेडियम में ‘अलविदा तनाव’ विषय पर ख्यातिलब्ध तनावमुक्ति विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी पूनम शिविर में लोगों को तनाव मुक्त रहने की युक्ति बताएंगी। उपर्युक्त शिविर में 9 दिन में 9 विषय पर बीके पूनम जीवन तनाव मुक्त बनाने की युक्ति देंगी। जिससे व्यक्ति का जीवन खुशहाल हो सके तथा तनाव मुक्त जीवन यापन कर सके। इस दौरान उपस्थित महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि तनावमुक्त रहने के लिए स्वस्थ रहना होगा। आत्म मंथन करना आवश्यक है। इस अवसर पर कई अन्य उपस्थित रहे तथा विचार व्यक्त किया।