Mon. Sep 16th, 2024

हर साल दीपावली के बाद बाजार में टमाटर के मूल्य कम हो जाता है। 6 सें 9 रुपए प्रति किलो के दाम से बिकता है। और एक बार तीन चार किलो लेने पर तो 4 से 7 रु किलो ही मूल्य लगता था। लेकिन इस साल लगातार वर्षा के कारण से जुलाई में टीपी रोपे किए और किसानो की टमाटर की पैदवार खराब हो गई है। यही कारण से पूरे देश में टमाटर के सप्लाई करने वाले दुर्ग जिले के लोगो को स्वंय खुदरा बाजार में 35 से 40 रुपए प्रति किलो के दर से टमाटर लेना पड़ रहे है। पहले भी टमाटर के मूल्य 160 सें 180 रुपए प्रति किलो तक टमाटर  बिके थे।

Spread the love

Leave a Reply