ट्रैफिक पुलिस नें उच्च अधिकारियो के निर्देश पर बीते बृहस्तपतिवार को गाडी चेकिंग अभियान चलाया। दस दौरान बुलेट को माँडिफाई कर चलाने वाले 6 चालको से जुर्माना वसूला गया। दिनभर में लगभग 220 गाडीयो की जांच कर कार्रवाई की गई। इसमें 36 गाडी जब्त किया गया। ट्रैफिक पुलिस नें तीन सवारी गाडी चलाने वालो और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालो पर मुख्य रुप से कार्रवाई की साथ ही उन्हे हेलमेट लगाने की नसीहत भी दी। बुलट चालको के साइलेंसर जब्त किए गए।