APNI BAT
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नगर परिषद नरकटियागंज के पुरानी बाज़ार में पॉलिथीन बैग के कारोबारी की दुकान में कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सोहैल ने मंगलवार को छापामारी किया। उन्होंने बताया कि इस क्रम में लगभग 7-8 बोरा पॉलिथीन बैग बरामद किया गया। श्री सुहैल ने बताया कि पॉलिथीन बैग कारोबारी से दण्ड स्वरुप 20 हज़ार रुपए वसूले गए। कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सुहैल ने बताया कि सड़क का व्यवसायिक उपयोग कर आवागमन प्रभावित करने के आरोप में एक बालू-गिट्टी (स्टोन चिप्स) व्यवसाई से दण्ड स्वरुप 20 हज़ार रुपए वसूले गए। इस प्रकार नगर परिषद नरकटियागंज ने दण्ड स्वरुप 40 हजार रुपए वसूल किया। नगर परिषद की कार्रवाई से पॉलिथीन बैग कारोबारियों और सड़क का बिना अनुमति व्यवसायिक उपयोग करने वाले व्यवसायियों में अफरा तफरी की स्थिति है।
Post Views: 164