Sat. Sep 7th, 2024

विभागीय सेवा में समायोजन को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल

APNI BAT
बेतिया। बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के आह्वान पर पश्चिम चम्पारण जिला इकाई के बेल्ट्रॉन कर्मी आउटसोर्स व्यवस्था को खत्म कर विभागीय सेवा में समायोजन की मांग को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर प्रदर्शन किया। बेल्ट्रॉन से कार्यरत प्रोग्रामर, आशुलिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर/डाटा इंट्री ऑपरेटर, आईटी असिस्टेंट ने शांतिपूर्ण धरना और प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन करने वाले 28-29 नवंबर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं। जिला, अनुमंडल व प्रखण्ड स्तर के सभी सरकारी कार्यालय में बेल्ट्रॉन कर्मी धरना-प्रदर्शन, हड़ताल में उत्साह पूर्वक शामिल हैं। पश्चिम चम्पारण जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी सरकारी कार्यालय में पत्र लेखन, प्रतिवेदन व कई महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कम्प्यूटर ऑपरेटर/डाटा एंट्री ऑपरेटर करते आ रहे है। बावजूद इसके सरकार, एजेंसी और बेल्ट्रॉन न तो अपना कर्मी मानती है और न ही सही मानदेय का भुगतान करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कुंभकर्णी निद्रा को तोड़ने के लिए दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन, हड़ताल किया जा रहा है। संघ के मिथिलेश कुमार, कयूम अंसारी, अमरेंद्र कुमार तिवारी, रानी कुमारी, मनोहर कुमार यादव, अमित कुमार शर्मा, शशिरंजन तिवारी, निर्मल कुमार, असगर अली, पवन कुमार, ललन कुमार कुशवाहा, संजय कुशवाहा, मुकेश कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए, उत्साहवर्धन किया। सबने चट्टानी एकता बनाये रखने के का संकल्प लिया। जिला इकाई के सचिव, कौशलेन्द्र कुमार शाही ने कहा कि मानदेय में वांछित वृद्धि नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत तमाम बेल्ट्रॉन कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि इसके माध्यम से चट्टानी एकता का परिचय दें, सरकार नहीं मानेगी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply