Sun. Sep 8th, 2024
बगहा/पिपरासी, पच: पिपरासी प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में बीइओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर पठान पठान को लेकर विशेष दिशा निर्देश सोमवार को दिया । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार ने उपस्थित प्रधानाध्यापक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक कम से कम 6 विषय बच्चों को पढ़ाएंगे । मिशन दक्ष के तहत प्रत्येक शिक्षक पांच पांच बच्चों को 2:30 बजे से 4:00 बजे तक पढ़ाएंगे।  प्रत्येक स्कूल की बच्चों की उपस्थिति 90 से 95% होना चाहिए।  जो बच्चा नियमित नहीं आता है । उन्हें नोटिस भेजा जाना चाहिए।  तथा 15 दिन नियमित नहीं आता है तो उसका नाम काट देना चाहिए । पुन  नामांकन के लिए नोटरी से शपथ लेना अनिवार्य है।  यदि बच्चा नामांकन के बाद फिर नहीं आता है।‌ तो उसका  फिर दोबारा नामांकन नहीं किया जाना चाहिए । बच्चों का मासिक टेस्ट 28 व 29  तारीख को लेना  सुनिश्चित है।  नवागत शिक्षक को प्रशिक्षण अनिवार्य है । जो प्रशिक्षण कर लिए हैं । उनका सूचना बीआरसी को देना सुनिश्चित करें।  मिशन दक्ष में सभी शिक्षा सेवक की भागीदारी अनिवार्य है । इन सभी बिंदुओं को अपने-अपने विद्यालय में सत प्रतिशत लागू करें।  कार्य में कोताही बरतने वाले शिक्षक को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी । बैठक में प्रधानाध्यापक  बालमुकुंद प्रसाद, भारत शाह ,अनिल साव,सरिता मिश्रा, जयप्रकाश यादव उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply