भिलाई जामुल थाना के अंतर्गत दोस्त को सेकंड हैंड कार खरीदी बिक्री के बिजनेस में उसे पार्टनर बनाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए ठगने वाले को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेता बताया गया है। उसके विरुद्ध धारा 420,506,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। टीआई केशव राम कोसरे ने बताया कि कुरुद रोड़ निवासी दीपक मदान जामुल इडस्टीयल एरिया में लघु उधोग चलाता है। उसने शिकायत की है। कि राहुल परिहार अपने दोस्तो के साथ खुर्सीपार निवासी रवि मिश्रा के साथ आया