Sat. Sep 13th, 2025

भिलाई  जामुल थाना के अंतर्गत दोस्त को सेकंड हैंड कार खरीदी बिक्री के बिजनेस में उसे पार्टनर बनाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए ठगने वाले को पुलिस ने गिरफ़्तार  कर लिया है। आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेता बताया गया है। उसके विरुद्ध धारा 420,506,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। टीआई केशव राम कोसरे ने बताया कि कुरुद रोड़ निवासी दीपक मदान जामुल इडस्टीयल एरिया में लघु उधोग चलाता है। उसने शिकायत की है। कि राहुल परिहार अपने दोस्तो के साथ खुर्सीपार  निवासी रवि मिश्रा के साथ आया

Spread the love

Leave a Reply