भिलाई फेरो स्कै्रप निगम लिमिटेड़ निगम कार्यालय के मिनी आँडिटोयिम में डाँ सुशील चंद्र तिवारी एडिशनल डायरेक्टरउच्च शिक्षा छत शासकीय ड़ाँ वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविधालय के मुख्यातिथ्य तथा फेरो निगम के महाप्रबंधक पंकज त्यागी की अध्यक्षता एवं श्री प्रभाकर सिंह के आतिथ्य सभी विभाग प्रमुखो की गरिमामय उपस्थिति में भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट के प्रति समर्पित रहे थीम पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। स्वागत संबोधन प्रभाकर सिंह ठाकुर सर्तकता ने दिया।