चोरी के बाद फतेहपुर चौक स्थित दुकानदारों में भय व्याप्त
बेतिया, पच: बेतिया पुलिस अन्तर्गत योगापट्टी थाना से आधा किलोमीटर दूरी पर फतेहपुर चौक स्थित बजाज बाइक शो रुम में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की उपर्युक्त घटना ने पुलिस की रात्री गस्ती की सक्रियता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। चोरी की इस घटना के बाद फतेहपुर चौक, ग्रामीण व दुकानदारों में भय व्याप्त है। घटना के बावत बजाज बाइक शो रुम के संचालक लौरिया नगर पंचायत निवासी दिकपाल ज्योति ने योगापट्टी थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में दिकपाल ज्योति ने बताया कि उसका फतेहपुर चौक पर श्रीराम कुमार के मकान में बजाज बाइक का शो रुम विगत कुछ महिने से संचालित है। रात लगभग 2 बजे मकान मालिक ने मोबाइल पर सूचना दिया कि शो रुम में चोरी हो गई है।
सूचना पाकर वह शोरुम पहुंचा तो शो रुम के पीछे वाले गेट को तोडकर शो रुम से एलइडी, लैपटॉप, इनवर्टर बैट्री, मोबाइल और नगद लगभग 1 लाख रुपए, गोदरेज अलमीरा में रखे आवश्यक कागजात की चोरी भी कर ली गई है। इस घटना की जानकारी योगापट्टी थाना को उसी समय फोन पर दिया गया। उसके बाद शनिवार को थाना पहुंच 9 बजे एक आवेदन दिया है। हलाकि घटना की खबर के बाद भी खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नही पहुंची बताई गई है। इधर चोरी की घटनाओं पर नजर डाले तो इस थाना क्षेत्र में प्रतिवर्ष सर्द मौसम की शुरुआत में चोर बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने रहे हैं। चोरी की घटनाओं से पुलिस सकते मे है। हलांकि पुलिस इस तरह की घटनाओं का खुलासा कर पटाक्षेप वर्षों बाद तक नही कर पायी है। जिससे सर्द मौसम चोरों के लिए सुरक्षित मौसम बन गया है। अगर बीते दो वर्षों में चोरी की बडी घटनाओं पर नजर डाले तो 30 दिसम्बर 2022 को फतेहपुर चौक स्थित दीपक ज्वेलर्स दुकान में पीछे के दिवाल तोडकर लाखों रुपये की आभुषण की चोरी, एक माह बाद 16 जनवरी 2023 को भरत प्रसाद के मकान में ज्योति वस्त्रालय, मदन कुशवाहा के मकान में कुशवाहा इलेक्ट्रॉनिक दुकान, अंशु बस्त्रालय, प्रखण्ड गेट के सामने अर्जुन आटो पार्टस दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पूर्व में हुई घटनाओं का पुलिस अभी तक पर्दाफाश नही कर सकी और न ही चोरी की घटनाओं पर अंकुश। इस बावत थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि चोरी घटना के बावत आवेदन मिला है पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कारवाई कर रही है।
Post Views: 116