बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत योगापट्टी प्रखण्ड के ढबेलवा गांव स्थित काटा के पास शुक्रवार दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई। उनमें एक बाईक सवार की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक ढबेलवा गांव निवासी कंचन यादव का 35 वर्षीय पुत्र नगेन्द्र यादव बताया गया है। मृत युवक बाइक से अपने घर जाने के क्रम में बिपरीत दिशा से आ रही एक बाईक ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना ढबेलवा गांव के स्थित मिल का कांटा के सामने की है। जोरदार टक्कर से मृत युवक नागेन्द्र यादव का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। वहां लोगों द्वारा घटना से लघुलुहान हालत में सड़क पर पड़े मृत युवक को निजी वाहन से योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने मृत युवक के सीडी डीलक्स बाइक और उससे टक्कराई बाईक को रखा है और इस घटना की जानकारी पुलिस को दिया है। आपको बता दें कि सीडी डिलेक्स बाईक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 एन 8387 बाईक ने ढबेलवा गांव से आ रहा था। योगापट्टी से जा रही अपाची बाईक में टक्कर हो गई । जिस पर सवार बाईक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मौत की खबर मिलते हैं परिवार में कोहरा मच गई है। योगापट्टी थाना की पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया।