Thu. Feb 6th, 2025
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज स्थित पेट्रोल पंप से बाइक सवार की मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों को रविवार की रात शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उचक्के दिउलिया निवासी अफजल और इमरान बताए गए हैं। दोनों के पास चोरी की मोबाइल व एक बाइक बरामद की गई है। बताया जाता है कि नरकटियागंज लौरिया रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास दोनों उचक्के खड़े रहे, पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर जैसे ही बाइक सवार निकला, दोनों युवक तेजी से उसकी मोबाइल झपटकर भागने लगे, शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दोनों का पीछा कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि चोरी की दो मोबाइल व एक बाइक जब्त की गई है। दोनों उचक्कों को बाइक व मोबाइल चोरी के आरोप में न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply