भिलाई में अग्रवाल सेवा समिति महिला समिति और युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन भवन न्यू खुर्सीपार में गरबा ड़ाडिया का आयोजन किया गया। इसमे अग्रवाल समाज सहित विभिन्न समाजो के लगभग 600 से अधिक महिला पुरुषो व बच्चो नें गरबा नृत्य कर माता की भक्ति की समिति के सांस्कृतिक चेयरमैन पवन अग्रवाल नें बताया कि कार्यक्रम शाम करीब 7 बजे से गरबा स्थान पर माता की पूजा के साथ शुरु हुआ। आखिर में विभिन्न वर्गो में समाज के लोगो को पुरस्कार किया गया।
इसमे सुन्दर मेल गरबा कंटेस्टेट का पुरस्कार निखिल को मिला। वही बेस्ट फीमेल में संगीता विजेता बनी। समिति के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल घनश्याम दास, सुंदर , रामनाथ, योगेश आदि मौजूद थे।