
बिहार में पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुंजहा गांव में पांच 5 बोरा धान के लिए पिता ने पुत्र को मौत की नींद सुला दिया।श्रीनगर थाना अंतर्गत पूजाहा गांव के वार्ड नंबर 10 में मामूली विवाद में पिता ने पुत्र को गोली से मार कर मौत के घाट उतार दिया है। इस सम्बंध में बताया जा रहा है कि महज प्लास्टिक के 5 बोरा धान के विवाद में बौखलाये एक पिता ने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पिता फरार बताया जा रहा है। मृतक श्रीनगर थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजीरवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी मंसुर अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र महबूब अंसारी बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची श्रीनगर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।