राष्ट्रपति एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को धरातल पर उतारे केंद्र एवं राज्य सरकार : किरण देव यादव
बेलदौर (खगड़िया)। भारत गणराज्य की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्विटर पर ग्राम कचहरी के माध्यम से सामाजिक न्याय को सरजमीं पर उतारने के संदर्भ में पंच सरपंच की भूमिका की प्रशंसा करने पर बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद दिया है। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश पंच सरपंच संघ प्रदेश कमेटी ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्र एवं राज्य के पंचायती राज मंत्री को विगत दिनों त्राहिमाम संदेश प्रेषित किया, उसके आलोक में राष्ट्रपति ने पंच सरपंच की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की धारा धरातल पर उतारने से आपसी प्रेम भाईचारा, शांति, सद्भाव, सामाजिक सौहार्द का संचार व स्थापित होती है, कोर्ट एवं थाना पर केस के बोझ का ग्राफ कम होता है। इसलिए ग्राम कचहरी को सशक्त करने एवं पंच सरपंच के बुनियादी समस्या समाधान कर मांगों को पूरा करने तथा सम्मान सुरक्षा सुविधा की दिशा में सशक्त पहल करने की आशय सम्बंधी परामर्श, केंद्र एवं राज्य सरकार को दिया। श्री यादव ने कहा कि दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने ग्राम कचहरी व पंच परमेश्वर की पंचायती व्यवस्था अंतर्गत केस निष्पादन के सर्वे रिपोर्ट पर कहा गया कि ग्राम कचहरी ने एक लाख वादों में 88000 वादों का आपसी सहमति के आधार पर सफल निष्पादन किया है जो बहुत ही सराहनीय व सफल कार्य है । यदि ग्राम कचहरी को और बेहतर सशक्त किया जाए, पंच सरपंच को सुविधा सम्मान सुरक्षा की व्यवस्था की जाए तो निश्चित तौर पर पंचायती सामाजिक न्याय व्यवस्था देश व जनहित में मील का पत्थर साबित होगी। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इस दिशा में सशक्त पहल करने का दिशा निर्देश दिया है।
श्री यादव ने पंच सरपंच संघ की ओर से सुप्रीम कोर्ट को साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।