सैकड़ो लीटर अर्धनिर्मित व 10 लीटर निर्मित शराब के साथ, शराब बनाने का उपकरण जप्त किया
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस क्रम में सैकड़ो लीटर अर्धनिर्मित शराब पुलिस ने नष्ट किया है। उल्लेखनीय है कि एसडीपीओ नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में जिला मद्य निषेध की टीम एवं रामनगर पुलिस ने संयुक्त छापामारी किया। शराब ढूंढने के लिए स्कॉट डॉग के साथ ड्रोन का उपयोग भी किया गया। इस बावत एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि रामनगर प्रखंड अंतर्गत सपही पंचायत के टेंपो टोला निवासी विनोद मांझी के यहां शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री बरामद की गई। इस दौरान सैकड़ो लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद किया गया, लगभग 10 लीटर शराब बरामद किया गया। पुलिस ने भारी मात्रा में एअर्ध नर्मित शराब को नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि विनोद मांझी क्षेत्र में शराब की मिनी फैक्ट्री संचालन कर शराब आपूर्ति करता रहा। उपर्युक्त व्यक्ति शराब बनाने के लिए 10 बोरी यूरिया चूल्हा भट्टी चार गैस सिलेंडर दर्जनों छोटे बड़े बर्तन चुना तथा अन्य शराब बनाने वाले सामग्री को पुलिस ने मौके से बरामद किया। घर में रखे एक बाइक को भी जप्त कर लिया। हालांकि पुलिस की पहुंचने की भनक पहले ही शराब माफिया को मिल गई।। प्रशासन पहुंचने से पहले ही वह मौके से फरार हो गया। उपर्युक्त छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष अनंत राम, एसआई संतोष जायसवाल, एसआई वीरेन्द्र राम, एसआई इरशाद आलम समेत भारी पुलिस बल उपस्थित रही।