Thu. Nov 6th, 2025

भिलाई मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के परिपालन में निगम आयुक्त रोहित व्यास नें विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्य के लिए निर्वाचन शाखा नगर पालिका निगम कार्यालय सुपेला में भूपेन्द्र देशमुख बंछोर लाल कोसरे महेश देवांगन सुनील निमोडे दिनेश  बेलचंदन नम्रता गाडपल्लीवर राहुल बोरकर गजेंन्द्र कुमार चौधरी महानंद अलख यादव की ड्यूटी लगाई है। सभी कर्मचारी निगम की जनगणना शाखा में मौजूद होकर निर्वाचन द्वारा आदेषित कार्यो करेगें।

Spread the love

Leave a Reply