भिलाई प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्वेनजर छत्तीसगढ़ पुलिस के 49 विधानसभा चुनाव के अधिकारियो का थोक में तबादला आदेश जारी हुआ है। जिसमें हाल ही में प्रमोशन पाकर डीएसपी बने याकूब मेंमन क्राइम ब्रांच दुर्ग का डीएसपी बनाया गया है। वही एलेक्जेंडर किरो को जिला रायपुर सें प्रभारी डीएसपी हेडक्वार्टर दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है। डीएसपी क्राइम रहे राजीव शर्मा को उप पुलिस अधीक्षे मुख्यालय जिला दुर्ग और वैशाली नगर थाना प्रभारी रहे प्रदीप कुमार सोनी का ट्रांसफर दुर्ग जिला सें जांजगीर चांपा जिला में किया गया हैं। वहां उन्हे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी सौपी गई है।