Sun. Sep 14th, 2025
संदिग्ध स्थिति में नदी से बरामद हुआ किशोर का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका बताया, अनुसंधान में जुटी नौतन थाना की की पुलिस
 बेतिया : बेतिया पुलिस के नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा कुजलही के भांगड़ा नदी से इंटर फर्स्ट ईयर के छात्र का शनिवार की संध्या संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई हैं। मृत छात्र एजाज़ हवारी का 17 वर्षीय पुत्र जावेद हवारी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार किशोर शनिवार की सुबह ही अपने घर से निकला, जिसकी तलाश परिजन करते रहे। संध्याकाल में ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों को नदी से किशोर का शव संदिग्ध स्थिति में पाया। इस घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें सामने आ रही है।इधर रविवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद जब किशोर का शव गांव पहुंचा तो गांव में बीते शाम से ही मातमी सन्नाटा पसर गया। किशोर दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा बताया गया और इंटर फस्ट ईयर का छात्र रहा। छोटा होने के कारण माता पिता के साथ साथ भाई बहन भी काफी स्नेह और प्यार करते रहे। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त किया है।थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है दोषियों को गिरफ्तार करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और मामला का खुलासा हो पाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply