Sun. Sep 14th, 2025

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। मेरी माटी मेरा देश अभियान का दूसरा चरण संचालित किया जा रहा है। देश की मिट्टी को नमन और वीर जवानों का वंदन करने के उद्देश्य से गाँव में घर घर से मिट्टी संग्रहित की जा रही है। जिसका उपयोग दिल्ली में बनाई जा रही अमृत वाटिका में किया जाएगा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वाधान में प्रखण्ड संसाधन केंद्र राघोपुर बिहटा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रियंका कुमारी ( सभापति नगर परिषद बिहटा), सम्मानित अतिथियों में दशरथ कुमार( जिला परिषद), वरुण कुमार (उप प्रमुख प्रखण्ड बिहटा), चन्दा कुमारी ( प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,बिहटा), कुमारी सबिता (प्रधानाध्यापिका), उपस्थित रहें। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रियंका कुमारी ने बताया की यह अभियान अमरवीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने, बच्चों में देश भक्ति की भावना पैदा करने के लिए देश की एकता और एक जुटता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। वरुण कुमार ने कहा की इस कार्यक्रम के द्वारा देश के नागरिकों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय राघोपुर के सभी बालिकाओं एवं समस्त अतिथियों ने पंच प्रण की शपथ लिए साथ ही इस अवसर पर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार के द्वारा किया गया मौके पर वार्ड पार्षद में जयनंदन कुमार वर्मा, मुन्ना कुमार, अन्नू कुमार, निखिल कुमार, अखिलेश कुमार, संजेश कुमार,मंटू यादव, अजमल, मनोज कुमार मिश्रा ,शिक्षकगण में सूजयंत, खगेश कुमार, मधु मीता, मनीष कुमार, अविनाश कुमार सिंह, युवा मंडल के सदस्य, मिना देवी के साथ विद्यालय के समस्त बालिकाएं मौजूद रहें।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply