Tue. Nov 4th, 2025

विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा हर वार्ड में लाखो की लागत सें मूलभूत सुविधाओ का विस्तार कराया जा रहा हैं इसी कडी में कुछ वार्ड में विधायक देवेन्द्र यादव नें जनता की मांग पर कई विकास कार्यो को पूरा कराने का भरोसा दिया था। उसे पूरा करते हुए यादव जी नें बीते इतवार को लगभग 8से 11 करोड के विकास कार्यो की सौगात दी वहीं उनकी पहल से सेक्टर 2 में गतका स्पोट्स बनाया जाएगा। इसके लिए विधायक देवेन्द्र यादव ने घोषणा की थी और अब भूमि पूजन किया। इसके बाद सेक्टर 6 में ही पावर जिम में डोमशेड  का लोकार्पण किया

खुर्सीपार गोडवाना समाज वार्ड 51 और चैधरी मोहल्लामें भी विकास कार्य का भूमिपूजन किया। विधायक देवेन्द्र यादव के पहल सें खुर्सीपार  के वार्ड 39 चंद्रशेखर  आजाद नगर डीआईसी मैदान के समाने और वार्ड 48 कैनाल रोड जीरो पांइट के पास दो जगह पर हमर क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए भूमिपूजन किया।

Spread the love

Leave a Reply