Tue. Jul 1st, 2025

भिलाई के प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में डिजिटल एक्स रे की सुविधा शुरु हो गई हैं। अस्पताल प्रभारी डाँ स्वामी देव भूपेंद्र नें सीजीएमएससी द्वारा भेजे गए सीआर कम्प्यूटेड रेडियोग्राफी सिस्टम को इंस्टाँल करा दिया हैं। हडडी की माइनर टूट फूट या दर्द में यहां के मरीजो को अब साफ एक्स रे के लिए निजी सेंटरो पर नही जाना पड रहा हैं। आयुष्मान कार्ड होने पर मुफ्त में डिजिटल एक्स रें की सुविधा मिलने लगी हैं। एक्स रे के दौरान फैलने वाले रेडिएषन को रोकने प्रबंधन नें मषीन की ओर लोहे के बोर्ड लगा दिए हैं। जिस कक्ष में एक्स रे  मशीन लगी है। उसे पूर्णतः एक्स रे रोधी बनाने के लिए प्रभारी ने सिविल सर्जन व सीएमएचओं को पत्र लिखा हैं यहां की प्रभारी खुद हडडी रोग विशेषज्ञ  हैं डीएमएफ से एक गायनोकोलाँजिस्ट की नियुक्ति हो गई है।

Spread the love

Leave a Reply