बेतिया । पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत शिकारपुर थाना के बहुअरवा गांव में मंदिर का निर्माण करा रहे एक ठिकेदार की हत्या करने की धमकी दी गई है। घटना बीते 9 अक्टूबर 2023 की बताई गई है। इस मामले में ठिकेदार बहुअरवा गांव निवासी पप्पू प्रसाद ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि घटना के दिन वह मंदिर के छत की ढलाई करा रहा था। उसके मोबाइल नंबर पर दोपहर 4:33 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर 9368684686 से एक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी कि पप्पू तुम औकात में रहो, नही तो जान से मार दिया जाएगा। घटना के बाद जब उपर्युक्त नंबर पर फोन किया गया तो मोबाइल बंद मिला। घटना के बाद से ठिकेदार व उसका परिवार दहशत में है। आवेदन में उसने बताया है कि उपर्युक्त नंबर से कुछ दिन पहले गांव के ही सुबोध कुमार सिन्हा नामक युवक को फोन कर गाली गलौज किया। ठिकेदार ने उपर्युक्त नंबर की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मामका की छानबीन की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 240