
बेतिया : जिला के लौरिया थाना क्षेत्र के धोबनी पंचायत के सुगौली गांव में शुक्रवार को एक विचित्र मछली मिली है। मछली सुगौली गांव निवासी रामु मुखिया को गांव से पूरब बलोर नदी से पाई गई है। मछली का आकार देख कर लोग आश्चर्यचकित है क्योंकि उसके चार आंख है। इसको लेकर आस-पास के पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ ग्रामीण इसे शक्कर कैट माउथ मछली बता रहे हैं जो कि दक्षिण अमेरिका के आमेजन नदी में पायी जाती हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह अजीबो गरीब मछली अन्य मछलियों के लिए अभिशाप है क्योंकि ऐसी मछलियां दुसरी मछलियों का लार्वा चट कर जाती हैं। सुगौली गांव के समिति सदस्य गुड्डू मल ने बताया कि यह मछली अजीबोगरीब है, जिसे देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। मछली को रामु मुखिया के घर रखा गया है। सम्बंधित विभाग को सूचना दी गई हैं। बताया कि पिछले माह 11 सितंबर 2023 को लाकड सिसई पंचायत के लाकड गांव निवासी वीरेन्द्र चौधरी को भी बलोर नदी से ऐसी ही दो मछली मिली। वीरेन्द्र चौधरी अभी तक अपने घर पर रखे हुए हैं। अब तक मत्स्य विभाग का कोई अधिकारी सुधि लेने नहीं पहुंचा है ।
Post Views: 293