बेतिया: राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग में वीरेंद्र मांझी, पूर्व प्रखंड प्रमुख, चनपटिया के सौजन्य से आरओ वाटर प्यूरीफायर मशीन स्थापित किया गया। पूर्व प्रमुख ने कहा कि विद्यालय समाज का अभिन्न अंग है, जहां सभी समुदाय के बालक व बालिका शिक्षा ग्रहण करती हैं। ऐसे में विद्यालय विकास में जनभागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रत्येक व्यक्ति, अभिभावक को प्रयास करना चाहिए कि वे विद्यालय के विकास में अपना थोड़ा-बहुत योगदान अवश्य दें। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज पूर्व प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र जी के द्वारा विद्यालय को आरो वाटर मशीन उपलब्ध कराया गया। इनके सहयोग के लिए विद्यालय परिवार उन्हें साधुवाद देता है। विद्यालय की शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन ने कहा कि श्री वीरेंद्र मांझी पूर्व चनपटिया प्रमुख हमेशा से ही विद्यालय के विकास में सहयोग देते रहे है। इसी क्रम में उन्होंने विद्यालय को आरओ वाटर प्यूरीफायर मशीन लगाया। जिससे विद्यालय के छात्र- छात्राओं सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इस अवसर पर लालबाबू विजय और अशोक कुमार, पंचायत समिति सदस्य, चुहड़ी, शिक्षिका रानी कुमारी, सीमा भारती, शुष्मा शर्मा, शिक्षक राजकिशोर पांडेय, चंद्रशेखर तिवारी, नवीन कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।