Sat. Sep 13th, 2025

भिलाई शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बाला साहेब ठाकुर दुर्ग एंव भिलाई की आगामी कार्यक्रम के रुप रेखा तय करने के लिए तैयार की गई है। इस दौरान विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं सें बात चीत की गई । जिसमें प्रदेष महासचिव एंव दुर्ग जिला प्रभारी संतोष पांडे शामिल थे। बैठक के मुख्य रुप सें हर साल की तरह इस साल भी छठ को माता रानी की मनोकामना चुनरी यात्रा निकालने और दुर्ग नगर निगम के घेराव के तैयारी पर चर्चा की गई।

इसके अलावा गतिविधियो पर भी चर्चा की गई। पांडे नें दुर्ग जिला शिवसेना के कार्यो को आगें बढ़ानें के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी। इस अवसर पर  प्रशांत  कसेर संतोष निषाद गोलू मानिकपुरी. संजय साहू   खिलेस्वर साहू आदि लोग मौजूद थें।

Spread the love

Leave a Reply