भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के उन्नति के यात्रा पर इतवार को वार्ड-51 और वार्ड-42 से गुजरे । इस दौरान करीब 10 कि मी से ज्यादा का उन्होंने पैदल सफर तय किया। देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के शासन में पूरे प्रदेश में विकास की बयार बह रहे है। प्रतिरोध के लिए कोई विषय नहीं है। देवेंद्र यादव ने वार्ड 42 गौतम नगर में देवांगन समाज का उद्घाटन किया। इसी प्रकार 10 लाख रुपए से राजभर समाज के भवन निर्मित के नींव रखी। चन्द्रमा चौरहा हुडको में बुद्ध विहार में प्रूफशोधन कक्ष का उद्घाटन किया। डोम शेड का भूमि के पूजा किया।
अरविंदो योग साधना केंद्र सेक्टर सात में पेवर ब्लाक, एचएससीएल कॉलोनी में हनुमान मंदिर के पास मंच निर्माण, शिव हनुमान मंदिर का मेंटेनेंस, बम्लेश्वरी मंदिर, गणेश मंच, पचरी निर्माण, लाइट लगाने आदि कार्यों का भूमि के पूजा किया