दुर्ग पीएम मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा के रुप में मनाएगी। सेवा पखवाडा प्रोग्राम के प्रदेश प्रभारी पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के प्रत्येक संस्था जिला में जनता के लिए विभिन्न सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रोग्राम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए जिलाध्यक्ष जितेंन्द्र वर्मा की सहमति से जिला प्रोग्राम प्रभारियों एवं एकल प्रोग्राम प्रभारियों की नियुक्त की है।
इस दौरान रक्तदान स्वास्थ्य शिविर बस्ती संपर्क कार्यक्रम बूथ सशक्तिकरण अभियान आदि प्रोग्राम किये जाएंगे। प्रोग्राम में इसके लिए सभी प्रभारियों को प्रभार दे दिए गए है। साथ ही सभी की जिम्मेदारी तय की गई हैं।