Fri. Sep 12th, 2025

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक आम  मामूली विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दिए । उसके  बाद उसने बॉडी को कठोर पदार्थ  से बांधकर पास के तालाब में फेंक दिया, ताकि  किसी को उसकी बॉडी  न मिले। पुलिस जब मृत की तलाश करने लगी तब आरोपी की पत्नी ने पूरी सच्चाई से पर्दा उठाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना नेवई थाना अंतर्गत स्टेशन मरोदा क्षेत्र की है। नेवई पुलिस के मुताबिक 17 सितंबर की सबेरे  इंदिरा चौक स्टेशन निवासी आरोपी दीपक राजपूत की पत्नी अपने काम पर गई थी। शाम को वो घर वापस आई तो देखा कि उसका देवर सन्नी उर्फ नेपाली राजपूत करीब 23 साल  खाट  पर  मरे  पड़े थे उसने अपने पति दीपक राजपूत से पूछा तो उसने बताया कि उसने उसकी हत्या कर दी है। दीपक ने बताया कि दोपहर को उसका और सन्नी के बीच झगड़ा हो गया था। सन्नी उससे मारपीट करने लगा। इससे आवेश में आकर उसने लोहे के राडनुमा चीज से  जबर्दस्त आक्रमण  कर दिया।

Spread the love

Leave a Reply