बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में मार्ग अवरुद्ध हो जाना आम समस्या है। जिला मुख्यालय, बेतिया के अस्पताल रोड, मीनाबाजार रोड, संत घाट से अस्पताल, ईमली चौक से अस्पताल, खिरियाघाट से अस्पताल, छावनी से अस्पताल पहुंचने में रोगियों की स्थिति जाम के कारण दयनीय हो जा रही है। यातायात जैसी मूलभूत सुविधा तथा जीवन रूपी समस्या का निराकरण करना श्रेयष्कर प्रतित हो रहा है। सड़क जाम जैसी शिकायत प्रतिदिन देखने को मिल रही है। उपर्युक्त समस्या के समाधान के लिए पूर्व पर्यटन मंत्री सह नौतन विधायक नारायण प्रसाद ने जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण दिनेश कुमार राय को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि जाम के पीछे एम्बूलेंस के सायरन से पुरा शहर गुंज रहा है, लेकिन उसको रास्ता नही मिलने कारण एम्बुलेंस में रोगी तथा परिजन ईश्वरीय कृपा से जीवन व मृत्यु से जूझते रहते हैं। 18 सितम्बर 2023 को जीएमसीएच बेतिया में रक्तदान शिविर में जाने के क्रम में पूर्व मंत्री ने जो दृश्य देखा, उससे उनका हृदय झकझोर दिया है। उन्होंने बेतिया नगर के जीएमसीएच जाने वाले सम्पर्क के सभी मार्गो को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, बेतिया के आपातकालीन द्वार तक पहुंचने के लिए समुचित यातायात सुगम बनाना सुनिश्चित करें। मार्ग अवरूद्ध करने वाले रास्ता अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए मानवताहित में उत्कृष्ट संदेश देना चाहेगें। विधायक नौतन ने नारायण प्रसाद ने डीएम को प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, बेतिया को सूचनार्थ एवं यातायात प्रबंधन, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया को सूचनार्थ एवं अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध ठोस व दण्डात्मक कार्रवाई को प्रेषित किया हैं। यह उनकी अच्छी पहल है, अलबत्ता मंत्री रहने के दौरान यदि पहल की गई रहती तो समस्या का समाधान हो चुका रहता।