बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से निकला अजगर ने
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी ओमप्रकाश की बकरी गांव के पास जंगल के कक्ष संख्या एम 29 के पार्ट में रविवार की शाम एक बकरी को निवाला बनाने लगा। बकरी चरा रहे ओमप्रकाश के हो-हल्ला पर ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घंटो मशक्कत के बाद अजगर के चंगुल से बकरी को मुक्त कराया, तब तक बकरी मर गई। पशुपालक व ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। घटना की सूचना पर पहुंचे वनरक्षी आजाद कुमार व शशि रंजन कुमार ने अजगर को पड़कर एम 30 के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है। वनरक्षी आजाद कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पशुपालक के साक्ष्य के साथ आवेदन देने पर उचित मुआवजा दिलाने पर विचार किया जाएगा।