Fri. May 9th, 2025

विश्वकर्मा  पूजा के दिन भारत देश के कोने कोने में और विभिन्न राज्योंमें सरकारी छुटटी रहती है। जैसा मान्यता हैं कि विश्वकर्मा जी के पूजा करने से व्यापार में उत्कर्ष  होते है। इसीलिए इस दिन कारखाना हार्डवेयर दुकानों में विश्वकर्मा  पूजा बडे सोर बाजी धूमधाम से मनाते है। इस दिन सभी लोग औजारो और मषीनो आदि से कार्य करते है। सबेरे सर्वप्रथम साफ सफाई के कार्य किया जाता है। उसके बाद में भगवान विश्वकर्मा जी के पूजा विधिविधान से करते है। और कई जगहो में मूर्ति भी बैठाते है।

Spread the love

Leave a Reply