विश्वकर्मा पूजा के दिन भारत देश के कोने कोने में और विभिन्न राज्योंमें सरकारी छुटटी रहती है। जैसा मान्यता हैं कि विश्वकर्मा जी के पूजा करने से व्यापार में उत्कर्ष होते है। इसीलिए इस दिन कारखाना हार्डवेयर दुकानों में विश्वकर्मा पूजा बडे सोर बाजी धूमधाम से मनाते है। इस दिन सभी लोग औजारो और मषीनो आदि से कार्य करते है। सबेरे सर्वप्रथम साफ सफाई के कार्य किया जाता है। उसके बाद में भगवान विश्वकर्मा जी के पूजा विधिविधान से करते है। और कई जगहो में मूर्ति भी बैठाते है।