Thu. Jan 1st, 2026

भिलाई में त्योहारो के चलते ट्रैफिक डीएसपी  सतीश  ठाकुर नें शनिवार को सभी जोन प्रभारी और टैंगो के बैठक लिए गए थे। आगामी वीवीआईपी ड्यूटी चुनाव और गणेश पूजा समेंत त्योहार के लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने कहा है। उन्होने अभी से इनक कार्यक्रमों सें जुडें तैयारी की व्यवस्था करने का निर्देषत किया है। डीएसपी नें स्पष्ट निर्देष दिया हैं कि किसी भी मार्ग पर कोई सडक दुर्घटना न हो।

Spread the love

Leave a Reply