Fri. Sep 12th, 2025

 


बेतिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महाविद्यालय इकाई ने कॉलेज अध्यक्ष अंकित कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को टी.पी. वर्मा कॉलेज के प्राचार्य को 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेश गुप्ता ने कहा की टी.पी.वर्मा महाविद्यालय का दुर्भाग्य है कि यहां का प्रशासन इतना लचर है कि सभी भ्रष्टाचार के कारनामों में प्राचार्य की भूमिका भी संदेहास्पद नजर आती है। नगर मंत्री आशीष कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि प्राचार्य जवाब देने से डरते हैं। अंकित कुमार ने कहा कि कॉलेज में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है और गंदगी से पूरा कॉलेज भरा हुआ है। यहां बाहर के छात्र और छात्रा परीक्षा देने आते हैं। उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व नगर मंत्री आशीष ठाकुर ने कहा कि कॉलेज के कर्मचारी और कुछ प्रोफेसर कॉलेज को राजनीति का अड्डा बना चूके है। अज्ञात लोगो को कॉलेज में बैठाकर राजनीति कर रहे है। नगर मंत्री आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि उनकी मांगों को प्राचार्य सात दिन के अंदर पूरी नहीं हीं करते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान पर पूर्व नगर मंत्री आशीष ठाकुर, आशीष गुप्ता, किशन ब्याहुत,अंकित कुमार,विशाल कुमार,धर्मेश गुप्ता, निलेश वर्मा की भूमिका की प्रशंसा की जा रही है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply