Fri. Sep 12th, 2025

सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध 29 सितम्बर 2023 से आईसीडीएस कर्मियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल

बेतिया: बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की 8 सितंबर 2023 को केदार भवन अदालतगंज पटना की बैठक में राज्य के तीन प्रमुख संगठनों तथा दो समर्थित संगठनों ने राज्य सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध, सर्वसम्मति से 29 सितंबर 2023 से आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है। उपर्युक्त बैठक में राज्य सरकार के वादा खिलाफी तथा 25 मार्च 2022 को विधानसभा के समक्ष संपन्न विशाल आंदोलन के माध्यम से 20 जुलाई 2022 को मंत्री के समक्ष प्रधान सचिव तथा निदेशक की उपस्थिति में तथा 21 जुलाई 2022 को निदेशालय में निदेशक के साथ मांग पत्र पर बनी सहमति को लागू नहीं करने, केंद्र सरकार के मानदेय में बढ़ोतरी के बाद 50%राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि में वृद्धि करने के पूर्व के आदेश को भी समाप्त कर देने को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए हड़ताल में जाने का निर्णय लिया। विदित हो कि विगत विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन ने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय को दुगना करने का वादा किया। तेजस्वी यादव लगभग अधिकांश चुनावी सभा में भी इस आशय का आश्वासन दिया। मानदेय दुगना करने की बात तो छोड़ दिया जाए अभी तक प्रतिनिधि मंडल से मिलने तक का कष्ट नहीं किया। ज्ञातव्य है की वर्तमान वर्ष में जनवरी माह से मार्च माह के बीच लगातार तीन महीने तक संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में आहूत चरणबद्ध आंदोलन के दरम्यान निदेशक आईसीडीएस एवं प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग के आश्वासन पर भरोसा करते हुए, संयुक्त संघर्ष समिति ने चरणबद्ध आंदोलन के अंतिम चरण का राज्यव्यापी विशाल प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। तीन महीने बाद 26 जुलाई 2023 को जब संयुक्त संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल निदेशक से मिलकर सरकार के वादे को पूरा करने की मांग की गई तो, राशि बढ़ाया जाना तो दूर अन्य 8मांगो पर बनी सहमति को लागू नहीं किया गया। अतएव बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने 29 सितम्बर 2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है। उपर्युक्त जानकारी पत्रांक 20/23 दिनांक 14 सितम्बर 2023 से मिली ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply