नदीम हत्या काण्ड में 8 नामजद जिसमें दो गिरफ्तार

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत कंगली थाना के कठिया-मठिया गांव के पोखरिया टोले में गुरूवार की देर शाम जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई नदीम अहमद(26 वर्ष)को चाकू से गोदकर कर हत्या करने की ख़बर है।इस घटना में बड़े भाई सरफराज(42 वर्ष) जख्मी हो गया है। नदीम, मोहम्मद इलियास का दूसरा पुत्र है।जख्मी बड़ा भाई सरफराज को पुलिस गिरफ्तार कर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में इलाज करवा रही है। युवक का पैतृक गोपालपुर थाना के छरदवाली गांव बताया गया है। नदीम के भाई समेत सभी परिजन पैतृक गांव छरदवाली व ननिहाल कठिया-मठिया के पोखरिया टोला दोनो जगह रहते हैं। कंगली थाना की पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार नदीम के पिता मोहम्मद इलियास ने बताया कि मृतक की मां सैरून नेशा ने बड़े पुत्र सरफराज के नाम अपने मायके से मिली जमीन को दस धूर घडारी की जमीन बुधवार को रजिस्ट्री कर दिया। रजिस्ट्री के बाद उसने तीसरे पुत्र नदीम को फोन कर इसकी जानकारी दी और कठिया-मठिया बुलाया। जिसके बाद अपने घर छरदवाली से नदीम ननिहाल आया। इसी बीच शाम लगभग सात बजे सूचना मिली कि बड़े पुत्र सरफराज व नदीम के बीच मारपीट हुई। जिसमें नदीम की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए सीएचसी, सिकटा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नदीम हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी तरन्नुम जहां के बयान पर सास-ससुर व देवर समेत आठ के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पी.के समर्थ ने बताया कि मामले में नदीम की पत्नी तरन्नूम जहां के आवेदन पर मामला दर्ज कर आठ लोगों को नामजत किया गया है। नामजद लोगों में नदीम के ससुर इलियास, सास सैरून नेशा, भसुर सरफराज, देवर साजिद, (देयादिन) गोतनी इश्लेतारा व गुलशन खातुन, ननद हरजाना खातुन व रिजवाना खातुन शामिल है। जिसमें जख्मी सरफराज व साजिद को गिरफ्तार कर जीएमसीएच बेतिया में चिकित्सा करायी जा रही है।
Post Views: 216